लखनऊ में मौसमी बुखार के कहर से डगमगाई अस्पतालों की व्यवस्था

0 10

लखनऊ– पूरा शहर मानों इन दिनों बुखार की गिरफ्त में आ चुका हैं। जिससे अस्पतालों का हाल बेहाल नजर आ रहा है। खासकर बलरामपुर अस्पताल, सिविल, लोहिया समेत ग्रामीण क्षेत्र के करीब 1 दर्जन सरकारी अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं।

Related News
1 of 1,456

वायरल बुखार, मलेरिया और डेंगू के इतने मरीज आ रहे हैं कि अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। वहीं डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण बुखार से बेहाल मरीज भी घंटों कतार में रहने को मजबूर हैं। सभी बड़े रेफरल अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन लगी है, और लोग सही समय पर इलाज न मिलने के कारण निजी अस्पतालों में जानो को मजबूर हैं, चाहे जेब इसकी इजाजत दे या न दे।

गलियों में बजबजाती गंदगी बड़े-बड़े दावे करने वाले नगर निगम के भी पोल खोल रही है। हालांकि प्रशासन साफ-सफाई के लिए जागरुकता अभियान चलाने और मरीजों को इलाज की पूरी व्यवस्था दिलवाने की बात कह रहा है लेकिन लंबी कतारों में खड़े मरीज अलग ही कहानी कहते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...