UP के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ होगा आयोजित
लखनऊ–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद चन्दौली के नौगढ़ विकास खण्ड स्थित अमदहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 4200 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज से एक साथ ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ का शुभारम्भ किया गया है। ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले से प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्यता की गारण्टी उपलब्ध हो सकेगी। 02 वर्ष तक प्रत्येक रविवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध करायी जाएंगी। प्रत्येक मेले में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस आरोग्य मेले से स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन आएगा और जनसामान्य को आरोग्य का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद चन्दौली को एक मेडिकल काॅलेज की सौगात मिलेगी।