लखनऊ से धरा गया हथियारों का सौदागर, 7 पिस्टल बरामद

लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अवैध असलहों की तस्करी की STF को मिल रही थी सूचना

0 51

लखनऊ — यूपी एसटीएफ (STF) की लखनऊ टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. STFने असलहों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को राजधानी लखनऊ के बाजारखाला से अरेस्ट किया है.पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 7 अवैध पिस्टल, नौ मैगजीन, मोबाइल और नकदी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Related News
1 of 1,214

बता दें कि लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अवैध असलहों की तस्करी के इनपुट पर STF को मिल रही थी. इस सूचना पर एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह और अन्य टीमें सक्रिय हुईं. एक-एक कड़ी जोड़कर आरोपित को दबोच लिया.पकड़े गये आरोपी की पहचान नाका मौलवीगंज निवासी मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है.आरिफ ने पूछताछ में बताया कि वह चार से पांच वर्ष से बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) व मुंगेर (बिहार) से अवैध असलहों की तस्करी कर रहा है.

आरिफ ने बताया कि वो यहां मौलवीगंज निवासी उमर व पांडेयगंज निवासी एजाज के जरिए आपूर्ति करता था. 15 से 20 हजार रुपये कीमत की पिस्टल के 30 से 40 हजार रुपये मिलते थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...