जानकीपुरम में हथियारबंद डकैतों का धावा,22 मजदूरों को बंधक बनाकर लूटा

0 12

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम स्थित चौधरीपुरवा में हथियार बंद डकैतों ने 22 मजदूरों को बंधक बनाकर जमकर पीटा और एक लाख 30 हजार की नकदी समेत कई कीमती सामान लूट ले गए।

वहीं लखनऊ पुलिस डकैती की इस बड़ी वारदात को चोरी के मुकदमें में दर्ज कर मामले को दबाने में जुटी है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल सीतापुर,गोंडा,बहराइच,लखीमपुर समेत आस-पास के जिलों से यहां काम करने आए मजदूर चौधरीपुरवा स्थित एक निर्माणाधीन मकान में रहते है ये सभी रात में शो रहे थे। ठेकेदार सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह मजदूर परिवार समेत काम से लौटे थे। सबके कपड़ों में पैसे थे।

वहीं आधी रात कुछ हथियरबंद बदमश वहीं आये मजदूरों को बंधक बनाकर लूट पर शुरु कर दी और एक लाख 30 हजार नकदी के साथ पांच मोबाइल फोन, घड़ी भी लूट लिया। इस बीच मजदूरों के परिवार की एक किशोरी ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों से भिडऩे का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने उसे पकड़कर पीटना चाहा। यह देखकर सभी मजदूर एकजुट हो गए और बदमाशों को दौड़ा लिया। जिसपर बदमाश भाग निकले।

उधर इस मामले में इंस्पेक्टर जानकीपुरम का कहना है कि छह से सात बदमाश थे और उनका मजदूरों से आमना-सामना भी हुआ। जाहिर है इंस्पेक्टर के बयान से ही डकैती की धाराओं में रिपोर्ट बनती है, लेकिन फिर भी मामला चोरी में दर्ज किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...