हथियारबंद बदमाशों ने दो परिवारों को बंधक बना की जमकर लूटपाट

0 21

अमरोहा –यूपी के अमरोहा में हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. एक साथ दो परिवारों में हुई डकैती वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए हैं.फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Related News
1 of 799

बता दें कि मामला अमरोहा जिले के थाना हसनपुर क्षेत्र का है.यहां देर रात बदमाशों ने हथियारों के बल पर ही एक साथ दो घरों को निशाना बनाया. घर के बाहर सीढ़ी के सहारे मकान में घुसे बदमाशों ने दो परिवारों को बंधक बनाकर नगदी और आभूषण लूट लिए. दरअसल जिन दो मकानों में वारदात हुई है उनके पीछे जंगल है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात की जा रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments