अर्जुन तेंदुलकर के पंजे में फसा रेलवे,मुंबई की शानदार जीत
स्पोेर्ट्स डेस्क — क्रिकेट के भागवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी पिता के नक्से-कदम पर चल पडे है. अर्जुन के पांच विकेट के दम पर मुंबई ने बीते दिन कूच बेहार अंडर-19 ट्राफी में रेलवे को पराजित किया.
बता दें कि इस सत्र में यह तीसरी बार है जब अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी कर मुंबई को जीत दिलाई हो . उन्होंने तीन सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ भी पांच विकेट और बाद में असम के खिलाफ चार विकेट चटकाये थे.
दरअसल कांदिवली के जिमखाना मैदान में खेले गये मैच में अर्जुन को मैच की पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरी पारी में वापसी करते हुये उन्होंने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिये. अर्जुन की गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रेलवे को दूसरी पारी में 136 रन पर समेट कर मैच को पारी और 103 रन से अपने नाम कर लिया.
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये यशवी भूपेन्द्र जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 389 रन बनाये जिसके जवाब में रेलवे की पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी. पहली पारी में ए वसिष्ठ ने 30 रन खर्च की आठ विकेट लिये थे.