उन्नाव रेप केसः बीजेपी विधायक का भाई अरेस्ट, MLA से भी होगी पूछताछ

0 14

उन्नाव — रेप के आरोप में फंसे उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई डीजीपी के आदेश के बाद की है।

बताया जा रहा है कि अतुल की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने की है और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने कलुदीप की गिरफ्तारी की मांग की है।

Related News
1 of 1,456

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पिछले साल बीजेपी विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका रेप किया था। वह न्याय मांगने पुलिस, प्रशासन और शासन हर जगह गई लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। पीड़िता ने कहा कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह जान दे देगी। 

उन्नाव गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी दबाव के बाद केस की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। पीड़िता ने इस मामले में स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। इसी मामले में मंगलवार को विधायक के भाई अतुल सेंगर की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस बीच, गैंगरेप पीड़िता के पिता के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके साथ मारपीट की पुष्टि हुई है और उनके शरीर पर चोटों के 14 निशान मिले हैं।

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ’11 जून 2017 को दर्ज FIR में विधायक का नाम नहीं था, लेकिन 22-08-2017 की FIR में विधायक का नाम भी शामिल किया गया था। इस मामले की भी जांच की जाएगी कि FIR के मामले में उन्नाव पुलिस की रिपोर्ट सही थी या नहीं।’ आंनद कुमार ने कहा कि SIT की जांच लखनऊ जोन के एडीजी के सुपरविजन में होगी। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में भी जो भी शामिल है या जिनका नाम FIR में है, उन सबसे पूछताछ की जाएगी। इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह से भी पूछताछ होगी।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...