IPL सट्टेबाजी में फंसे अरबाज़ खान, क्राइम ब्रांच ने भेजा समन

0 21

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता व निर्देशक और सलमान खान के भाई अरबाज़ खान को ठाणे क्राइम ब्रांच ने समन भेजा है.दरअसल आईपीएल मैच के दौरान हो रही सट्टेबाजी में जिस बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसने पूछताछ में अरबाज का नाम लिया है. उसी शक में पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

Related News
1 of 284

मिली जानकारी के मुताबिक अरबाज से 2 करोड़ 80 लाख रुपए सट्टेबाजी में हार गए थे लेकिन वापस नहीं दे पाए. इसे लेकर सोनू जालान ने अरबाज खान को धमकी भी दी थी. ये बात सोनू जालान ने खुद पुलिस को बताई है. इसी संबंध में पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.

बता दें कि 16 मई को ठाणे के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मुंबई में एक जगह छापेमारी की थी. यहां पर आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी चल रही थी. इसमें सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा भी दो लोगों को बाद में गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक सोनू जालान है जिसने पूछताछ में अरबाज खान का नाम लिया है.आपको बता दें कि अरबाज जल्द ही फिल्म  ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले वो बड़ी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...