‘स्वामी मांफी मांगे अन्यथा मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे’-छात्रसंघ

0 16

अलीगढ–भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एएमयू को आतंकी विचारो का अडडा कह कर राजनैतिक पारा हाई कर दिया है।इसको लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने घोर निन्दा करते हुए मांफी मांगने को कहा है।

साथ ही माफी नही मांगने पर स्वामी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है।वहीं राष्ट्रपति से उनकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म करने को पत्र लिखने की बात कही है।एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उसमानी और सचिव मौ0फहद ने पत्रकारेां से वात्र्ता करते हुए कहा कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कांग्रेस के लिए पश्चाताप का समय आ गया है।शुरुआत  सलमान खुर्शीद ने कर दी,अच्छा किया।यह भी अच्छा हे जो सलमान ने यह बात एएमयू में कही,जो अडडा हे आतंकवादियों के विचारों का।

Related News
1 of 1,456

स्वामी ने सलमान खुर्शीद द्वारा एएमयू में यह कहने पर कि कांगे्रसी होने के नाते हमारे दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे है के बयान प कही।जो घेार निन्दनीय है और लगता हे कि स्वामी अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।उन्हें इलाज की जरुरत हे।चाहे तो वह जे0एन0मैडीकल कालेज में आकर इलाज करा सकते क्योंकि यहां अच्छे अच्छे डाक्टर है।उन्होंने कहा कि आतंकवादी एएमयू में नही आरएसएस की शाखाओं में पलते है।

छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनेां राष्ट्रपति यहां दीक्षान्त समारोह में आये थै।उन्होंने एएमयू की प्रशंसा करते हुए धर्मनिरपेक्ष विश्वविधालय बताया था।तो क्या स्वामी उनके भी खिलाफ है। स्वामी को इतिहास के पन्न्ेा पलट कर देखने चाहिए।यह एएमयू की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। देानेां नेताओं ने कहा कि स्वामी अपने इस बयान को वापस लेकर मांफी मांगे नहीं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।इसके साथ ही राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनकी राज्य सभा की सदस्यता खत्म करने की मांग करेंगे।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...