अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने दिखाए बागी तेवर,भाजपा में मची खलबली

0 19

न्यूज डेस्क — लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। अपना दल की नेता और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बग़ावती तेवर दिखाने शुरु कर दिए है।

Related News
1 of 614

उन्होंने कहा कि भाजपा को उन्होंने 20 फरवरी तक का समय दिया था। लेकिन भाजपा को ऐसा लगता है अपने सहयोगियों से कोई लेना देना नही है। अब अपना दल स्वतंत्र है और हमने पार्टी की बैठक बुलाई है, जो निर्णय लिया जायगा उसी के अनुसार आगे काम करेंगे। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने अलग चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए है। 

वहीं, पुलवामा में हुए हृदय विदारक घटना पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा मुझे लगता है जब देश के ऊपर इतना गंभीर हमला हुआ हो, ऐसे वक्त में हमे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बजाय बैठकर मंथन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब देश पर आतंकी हमला हुआ है तब ऐसी स्थिति में किसी भी दल को बयानबाजी नहीं करना चाहिए। सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करना चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...