निकाय चुनाव : अनुप्रिया पटेल के ‘ अपना दल ‘ ने इसलिए किया बीजेपी से किनारा
न्यूज़ डेस्क — यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन से गदगद दिवंगत सोनेलाल पटेल की पार्टी ‘ अपना दल ‘ ने कुछ समय पहले यूपी के निकाय चुनाव में उतरने की भी तैयारी बनायीं थी। सूबे में काफी संख्या में ऐसे नगर निकाय क्षेत्र हैं , जहाँ से पार्टी अपने उम्मीदवार इस सियासी जंग में उतारना चाहती थी और इसके लिए पार्टी आलाकमान ने तैयारियां भी शुरू कर दी थीं ; लेकिन अब सोनेलाल पटेल की बेटी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली ‘अपना दल’ ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।
इतना ही नहीं पार्टी इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन भी नहीं करेगी और ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी के साथ पार्टी की सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति नहीं बन पायी थी।
अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता वृजेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इस चुनाव में पार्टी किसी को भी समर्थन नहीं करेगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने विवेक से मतदान कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से केंद्र और राज्य सरकार में गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कहा जा रहा है बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर आम सहमती नहीं बन पायी। इस वजह से पार्टी ने निकाय चुनावों से दूरी बनाने का फैसला किया। हालांकि इससे पहले अपना दल निकाय चुनाव में भी मजबूत सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने की बात कर रहा था। इसी वजह से पार्टी की संयोजक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पिछले महीने मंडल और जिला प्रभारियों से 6 अक्टूबर तक उन सीटों की सूची मांगी थी, जहां पार्टी का जनाधार है।