भीषण गर्मी के चलते ट्रेन में एक और महिला यात्री की मौत

0 22

मुरादाबाद — उत्तर प्रदेश के मुरादबाद में भयंकर गर्मी के साथ उमस भरे मौसम के बीच लेट चल रही ट्रेन का खामियाजा आज एक महिला यात्री को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। जहां आज पीतलनगरी में एक 60 वर्षीय महिला ए.निशा ने दम तोड़ दिया।

Related News
1 of 1,456

बिहार के मुजफ्फरपुर से देहरादून जा रही 15001 नम्बर की राप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एस-5 में यात्रा कर रही ए. निशा (60) की गर्मी और उमस के कारण तबीयत खराब होने से मौत हो गई। करीब छह घंटा विलंब से चल रही ट्रेन में ए. निशा की तबीयत रामपुर के पास ज्यादा खराब हो गई। उनकी सांस तेज चलने लगी। उसके साथ में सफर कर रहे परिवारीजन ने कोच अटेंडेंट को सूचना दी, लेकिन समय से चिकित्सा नहीं मिल पाई। आनन-फानन उन्हें बी-1 कोच में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां भी राहत नहीं मिली। ट्रेन जब तक मुरादाबाद पहुंचती उनकी मौत हो गई।

वहीं मुरादाबाद स्टेशन पर शव उतारे जाने के दौरान यात्रियों ने हंगामा किया तथा कोच अटेंडेंट के साथ धक्का-मुक्की की। जीआरपी के जवानों ने लोगों को किसी तरह शांत कराया। ए. निशा देहरादून के नई बस्ती गांधी ग्राम की रहने वाली थीं। उनके परिवारीजन मूलत: देवरिया के निवासी हैं, लेकिन अब देहरादून में बस चुके हैं। ए. निशा दो दिन पहले अपने भाई एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील क्षेत्र के बालेपुर मठिया में जमाल अहमद के यहां उनके पुत्र से बेटी फिरोजा निशा का रिश्ता तय करने गई थीं। 29 जून को शादी की तिथि पक्की कर देहरादून लौट रही थीं कि ट्रेन में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी मौत ने रेलवे के सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...