एक और नीरव मोदी ! अब हिमांशु पुरी करोड़ो लेकर फरार
मेरठ– होटल कारोबारी हिमांशु पुरी मेरठ का नीरव मोदी बन गया है। चर्चा है कि करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर हिमांशु पुरी का पूरा परिवार विदेश भाग गया। ख़बर फैलते ही लेनदार शुक्रवार को हिमांशु पुरी के आलिशान होटल के बाहर पहुंचे।
बताया जाता है उधारी की रकम वसूलने के लिए हिमांशु की कोठी पर पहुंचे कुछ लेनदारों ने वहां अपना ताला लगा दिया। इतना ही नहीं, खबर यह भी है की हिमांशु की कोठी के बाहर खड़ी बीएमडब्लू और आडी गाड़ी भी खींचकर एक कारोबारी अपने साथ ले गया। सूचना के मुताबिक बैंक का करोड़ों रुपए गबन करके देश छोड़कर फरार होने वाले नीरव मोदी की राह पर मेरठ का कारोबारी हिमांशु पुरी भी चल पड़ा है।
हिमांशु पुरी का गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन है। परिवार शास्त्रीनगर स्थित कोठी नंबर एच-201 में रहता था। हिमांशु ने एक बड़े संस्थान से करीब 25 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर 8 सितंबर 2011 में गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन का निर्माण करवाया था।
करीब एक साल से पुरी जीरो माइल स्थित एसजीएम गार्डन को भी लीज पर लेकर चला रहा था। खुलासा हुआ है कि हिमांशु ने जो लोन लिया था, उसे नहीं चुकाने के चलते फरवरी के आखिरी सप्ताह में रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने नोटिस भेजा था तभी से हिमांशु परेशान था और उसके बाद से ही उसने होटल बेचने के लिए सौदा करना शुरू कर दिया था।
रिपोर्ट बताती है कि जब होटल बेंचने की बात नहीं बनी तो वह मंगलवार यानी 6 मार्च 2018 से हिमांशु पुरी का पूरा परिवार पिता ताराचंद पुरी और मामा सुनील पुरी समेत लापता है। बताया जाता है परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे है।
इनता नहीं, हिमांशु पुरी के व्हाट्सएप और फेसबुक एकाउंट भी डिएक्टीवेट है, जो काफी समय से नहीं चलाए गए। चर्चा आम है कि करोड़ों रुपए के कर्जे के चलते देश छोड़कर पूरा परिवार बाहर विदेश चला गया, जिसके बाद से कारोबारी हिमांशु की कोठी पर लेनदारों का जमावड़ा लग गया है।