वाराणसी में एक और बड़ा हादसा टला, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग गिरी

0 83

वाराणसी — पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में 15 मई को हुए फ्लाईओवर हादसे का दर्द अभी तक लोग   भूल भी नहीं थे कि एक और हादसे ने हड़कंप मचा दिया। दरअसल आज भोर चार बजे शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना बाजार स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग भरभराकर गिर गई,

हालांकि हादसे इस में जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इस हादसे ने प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है।

Related News
1 of 1,456

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना बाजार स्थित एनएच 31 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग भोर में भरभराकर गिर गई। अचानक हुए हादसे के बाद जहां एक और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं पब्लिक भी परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस काम में लापरवाही किसी तरह की तो नहीं कही जाएगी, लेकिन  एक बड़ा हादसा होते-होते टला गया।

प्रधानमंत्री मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत चार साल पहले हुई थी, जिसको जून में पूरा हो जाना है। काम अपने तय सीमा से चल रहा है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगा हुआ है। इसी बीच शटरिंग गिर जाने की वजह से हुए हादसे के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या निर्माण में लगी एजेंसी काम में लापरवाही बरत रही हैं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। 

अच्छी बात यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय सड़क बिल्कुल खाली थी। डायवर्जन की वजह से वाहन इस रोड पर नहीं जा रहे थे। फिलहाल घटना के बाद भी अब तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...