कानपुर में एक और अपहरण, मांगी 20 लाख की फिरौती, 10 दिन से लापता है युवक

10 दिनों से गायब धर्मकांटा व्यापारी का अभी तक नहीं लगा सुराग, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

0 189

यूपी की कानून व्यवस्था सवालो के घेरे में है और सरकार विपक्ष के भी निशाने पर है. यूपी का कानपुर जिला अब कांडपुर बनाता जा रहा है. सूबे की ओद्योगिक राजधानी कानपुर में अपहरण, हत्या और लूट जैसी वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

ये भी पढ़ें..कानपुर मेट्रो स्टेशन पर पहले डबल टी-गर्डर के इरेक्शन के साथ यूपी मेट्रो ने रचा इतिहास

कानपुर में संजीत यादव का अपहरण और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि कानपुर देहात में भोगनीपुर थाना क्षेत्र के चौरा स्थित नेशनल धर्मकांटा से ब्रजेश पाल का 16 जुलाई की रात को अपहरण कर लिया गया.इस वारदात के बाद एक बार फिर पुलिस पर सवाल खडे हो गए है.

10 दिनों से गायब धर्मकांटा व्यापारी

बता दें कि 10 दिनों से गायब धर्मकांटा व्यापारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जबकि परिवार वालों को 20 लाख की फिरौती के लिए बार-बार फोन आ रहा है. वहीं पूरे मामले में पुलिस के आलाअधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Related News
1 of 1,525

मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात में 16 जुलाई की रात को युवक का धर्मकांटे से अपहरण लिया गया था. जिसके बाद परिजनों से लगातार 20 लाख की फिरौती मांग की जा रहा है. अपहरणकर्ता के द्वारा 5 दिन के अंदर 20 लाख की रकम देने को कहा था, लेकिन आज घटना के 10 दिन बीत गए. वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. जबकि अपहरणकर्ता और परिजनों के बीच फिरौती मांगे वाला बातचीत का ऑडियो भी है. फिर भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.

पुलिसिया सिस्टम फेर फेल…

अब एक बार फिर यूपी पुलिस का पूरा सिस्टम फेल नजर आ रहा है. अपराधी मस्त और पुलिस पस्त दिखाई दे रही है. वहीं कानपुर देहात पुलिस ने इस मामले से मीडिया को दूर रखा और अपहरण के मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें..कानपुर संजीत अपहरण-मर्डर केसः 6 और पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, IPS समेत अब तक 11 निलंबित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...