बहराइच में एक और मासूम हुआ तेंदुए का शिकार
बहराइच –उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जंगल से सटे गांवों में आदमखोर तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है । बीते दो माह में कई मासूम तेंदुएं का निवाला बन चुके है । ताजा मामला जिले के कतर्निया वन्य प्रभाग के धर्मापुर रेंज के एक ग्राम का है ।
जिसमे देर शाम घर बाहर खड़े बारह साल के एक मासूम तेंदुएं ने हमला कर दिया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते मासूम ने दम तोड़ दिया। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है ।
कतर्निया वन्य क्षेत्र के धर्मापुर रेंज के अंतर्गत आने वाले हरखापुर ग्राम में नूर मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहते है । आज देर शाम सात बजे उनका बारह साल का बेटा मोबिन घर के बाहर खड़ा था। तभी थोड़ी दूर पर स्थित गन्ने के खेत से निकल कर तेंदुए ने मोबिन पर हमला बोल दिया और उसे लेकर खेत की तरफ चल दिया। मासूम की चीखपुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण तेंदुए के पीछे दौड़े लेकिन उसने बच्चे को नही छोड़ा और घने खेत मे घुस गया ।
जिसके बाद ग्रामीणों ने हांका लगाने के साथ रोशनी की जिसके बाद तेंदुआ वहाँ से निकल गया। लेकिन जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहाँ पर मोबिन की मौत हो चुकी थी । तेंदुए ने उसके शरीर को बुरी तरह काट दिया था ।मासूम की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है । तेंदुए के हमले में मासूम की मौत की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वही इलाके में लगातार तेंदुए के हमले से ग्रामीण काफी आक्रोशित है ।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच