कप्तान के तौर पर कोहली ने  रचा एक और इतिहास, पोंटिंग और धौनी को भी छोड़ा पीछे

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वडे में  22 रन बनाते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दरअसल विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर सबसे तेज 9000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और साथी खिलाड़ी व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भी पीछे छोड़ दिया है।

Related News
1 of 268

विराट ने ये कारनामा 159वीं पारी में किया, जबकि रिकी पोंटिंग ने 203 पारियों में ऐसा किया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 220 पारियों में वहीं धौनी ने 253 पारियों में कप्तान के तौर पर 9000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। बता दें कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेेलिया को 251 रनों का लक्ष्य दिया।इस दौरान विराट ने शानदार शतकीय  (116) पारी खेली।

 विपरित हालातों में खेली गई विराट कोहली की शतकीय पारी के बूते भारतीय टीम ने दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रन का लक्ष्य रखा। विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने वन-डे करियर का 40वां शतक पूरा किया। विराट के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। भारतीय पारी 48.2 ओवर्स में 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।विराट के अलावा विजय शंकर ने 46 रन बनाए ।ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए तो एडम जंपा ने 2 विकेट चटकाए। नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल और कोल्टर नाइल ने 1-1 विकेट चटकाए।

टीम इंडिया के लिए कप्तान कोहली ने 46 टेस्ट में 4515 रन, 64 वन-डे में 3857 रन और 22 टी-20 में 606 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 35 शतक (18 टेस्ट और 17 वनडे) निकले हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...