सपा के एक और पूर्व विधायक भाजपा में हुए शामिल

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व विधायक राधेलाल और उनके सैकड़ो समर्थकों को भाजपा की शपथ दिलाई

0 46

लखनऊ — सपा के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को बड़ा झटगा लगा है। दरअसल उन्नाव से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राधेलाल रावत सोमवार को बडी संख्या में समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने श्री रावत और उनके सैकड़ो समर्थकों को भाजपा की शपथ दिलाई।

Related News
1 of 679

इस दौरान भाजपा की सदस्यता लेने वालों में आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की निर्दलीय अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव के और उनके पुत्र प्रणीत श्रीवास्तव भी शामिल रहे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए की समाप्ति, तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने सहित कई अन्य साहसिक निर्णय केन्द, सरकार ने लिये है। उन्होने कहा कि मोदी-योगी सरकारों द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में विभिन्न दलो से जुड़ नेता और कार्यकर्ता भी भाजपा से जुड़ रहे है। आज सदस्यता ग्रहण करने वालों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत करते हुए मोदी-योगी सरकार कीजनकल्याणकारी नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...