टीम इंडिया की एक और शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने वनडे के बाद टेस्ट में भी किया सफाया
स्पोर्ट्स डेस्क — न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को तीसरे दिन हरा दिया। वहीं 2 मैचों की सीरीज में मेजबानों ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए जिसके बाद गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेट दिया। हालांकि भारत की दूसरी पारी 124 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 132 रनों के आसान
लक्ष्य को 36 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इसी के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया।5 विकेट और 49 रन बनाने वाले काइल जैमीसन प्लेयर ऑफ द मैच और टिम साउदी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।वहीं भारतीय टीम ने वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी हार के साथ अपने न्यूजीलैंड दौरे को समाप्त किया।बता दें कि वेलिंगटन में भी कीवी टीम ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया था।
गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान का सफाया करके इस दौरे पर अपने अभियान का आगाज किया था, मगर उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम का सफाया कर दिया और अब दो टेस्ट मैचाें की सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर लिया। इस मैच में जीत के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड 180 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है।
बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम की पहली पारी को 235 रन पर ही समेटकर भारत की वापसी करवाई। मगर भारतीय बल्लेबाजों ने अपने ही गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया और दूसरी पारी में टीम इंडिया 124 रन पर ही सिमट गई और मेजबान के सामने आसान सा लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में टॉम लाथम ने 52, टॉम ब्लंडेल ने 55 रन और केन विलियमसन ने 5 रन बनाए। इससे पहले तीसरे दिन 90 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 47 मिनट में ही मैदान पर टीक पाई। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया।