एक और भाजपा विधायक पर लगा ये संगीन आरोप, पीड़ित परिवार ने दी आत्महत्या की धमकी

0 12

मेरठ –उत्तर प्रदेश में सालों  बाद सत्ता में वापस लौटी भाजपा सरकार की लुटिया डूबानें में उन्हीं के मंत्री और विधायक कोई कसर नहीं छोड रहे है।अभी उन्नाव का रेप केस का मामला शांत भी नहीं हुआ था की एक और भाजपा विधायक पर संगीन आरोपों ने योगी सरकार की मुश्किले बढ़ा दी है।

दरअसल मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव राजपुर मोमीन वासी एक परिवार ने भाजपा विधायक संगीत सोम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने 1-2 दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर लखनऊ में सीएम योगी के दरबार में अपनी गुहार लगाने की बात कही है। वहां भी इंसाफ नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की धमकी भी दी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस न्याय देना तो दूर की बात है उनकी तहरीर तक नहीं ले रही है।

Related News
1 of 296

वहीं पीड़ित राहुल सिंह ने बताया कि उन्होंने आज एसएसपी के यहां तहरीर देने की कोशिश की लेकिन एसएसपी कार्यालय ने तहरीर लेने से इंकार करते हुए एसपी देहात के यहां भेज दिया। एसपी देहात ने भी तहरीर लेने से इनकार कर उन्हें अपने कार्यालय से भगा दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार से मिलकर उन्हें तहरीर दी है ।हालांकि एडीजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये है पूरा मामला…

राहुल के मुताबकि उन्होंने अपने परिवार की कृषि भूमि और दूधारु भैंसे बेचकर तथा कृषि भूमि पर बैंक से ऋण लेकर सरधना भाजपा विधायक संगीत सोम को कथित रूप से 53 लाख रुपए देकर उनके साथ ईंट-भट्ठे में साझेदारी की थी,परंतु कई बार कहने पर भी कोई दस्तावेजी कार्रवाई नहीं की गई।

उसका आरोप है कि रुपए नहीं देने पर दोबारा पंचायत में संगीत सोम ने अपनी पत्नी के नाम की 9 बीघा भूमि का रजिस्टर्ड एग्रीमैंट मेरे पिता राम कुमार सिंह के नाम किया और एक साल में सारे रुपए नगद देकर भूमि वापस देने का वादा किया। परन्तु आज तक न भूमि दी और न ही रुपए न ही कोई ब्याज। इस संबंध में विधायक संगीत सोम से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।जिसको लेकर पीड़ित परिवार सरकारी तफ्तरो के चक्कर काटने को मजबूर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...