मोदी सरकार ने मुस्लिम लड़कियों को दिया एक और बड़ा तोहफा

0 19

न्यूज डेस्क –प्रचंड बहुमत से केन्द्र की सत्ता में दोबारा वापसी करने वाली मोदी सरकार ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए एक नारा दिया था “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास”।

Related News
1 of 1,062

इसी को साबित करने के लिए सरकार बनने के 11 दिन बाद ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम लड़कियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। हालांकि ईद का तोहफा देते हुए पीएम मोदी 5 साल में 5 करोड़ अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति देने की बड़ी घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

11 जून को अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षता की थी। बैठक में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अशफाक सैफी भी मौजूद थे। इसी दौरान नकवी ने सरकार की इस बड़ी घोषणा से अवगत कराते हुए बताया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति में 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी अल्पसंख्यक लड़कियों की होगी।

वहीं अलग से लड़कियों को दी जाने वाली बेगम हजरत महल बालिका स्कालरशिप के तहत भी 10 लाख से ज्यादा छात्रवृत्ति दी जाएंगी। दूसरी ओर देशभर में ड्रॉपआउट लड़कियों को देश के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से ब्रिज कोर्स कराकर उन्हें शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...