यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों का हुआ ऐलान

0 20

इलाहाबाद–यूपी बोर्ड ने 2019 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया। परीक्षाएं अगले साल सात फरवरी को शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 दिन में पूरी होंगी। बोर्ड परीक्षा कुम्भ के दौरान पड़ रही है इसलिए टाइम टेबल बनाने में प्रमुख स्नानपर्वों का भी ध्यान रखा गया है।

Related News
1 of 56

बता दें कि, 2019 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 57.87 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 3203041 और इंटरमीडिएट में 2584957 छात्र-छात्राएं हैं। यूपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में कहा गया है कि, इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी। सात फरवरी के बाद 10 को बसन्त पंचमी और 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है। इस दिन परीक्षा नहीं रखा गई है। बता दें कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि था, अगले साल यूपी में कुंभ और लोकसभा चुनाव दोनों होने है, जिसके अनुकूल बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बनाया गया है।

इस बार बोर्ड ने सीबीएसई के पैटर्न पर दो से एक पेपर कर दिया है। इंटर के 106 विषयों में से 39 मुख्य विषयों की परीक्षा में एक ही प्रश्नपत्र होगा। ट्रेड व कृषि विषयों को इन नए पैटर्न में शामिल नहीं किया गया है। उनके पेपर पहले की तरह ही रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...