राजस्थान की 3848 ग्राम पंचायत की चुनाव तारीखों का ऐलान, देख लिस्ट

0 1,036

राजस्थान में शेष बची 3848 ग्राम पंचायतों  (पंचायत) के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी। इन पंचायतों में चुनाव 4 चरणों में होगा।

ये भी पढ़ें..दर्दनाकः लाठी-डंडे से पीटकर पूर्व विधायक हत्या ! बेटा गंभीर

पहले चरण के चुनाव के लिए 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। पहले चरण का चुनाव 28 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव 3 अक्टूबर को तीसरे चरण का चुनाव 6 अक्टूबर को और चौथे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा। फिर उसी दिन मतदान होने के बाद मतगणना होगी।

चार चरणों में होगा मतदान

पहले चरण का मतदान 28 सितम्बर को
दूसरे चरण का मतदान 3 अक्टूबर को
तीसरे चरण का चुनाव 6 अक्टूबर
चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को

Related News
1 of 618

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 15 अक्टूबर तक प्रदेश की शेष बची सभी ग्राम पंचायतों (पंचायत) पर चुनाव करवाने को कहा है। इन पंचायतों का कार्यकाल फरवरी में खत्म हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले अप्रैल महीने में चुनाव कार्यक्रम घोषित, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था।

वहीं कोरोना के चलते इस बार चुनाव का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ये चुनाव EVM मशीन द्वारा करवाए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...