नोटबंदी की सालगिरह पर जबरदस्त वायरल हो रहे ये फोटो…
लखनऊ — एक ओर जहां पूरे देश में 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी होने से हाहाकार मचा था। वही बुधवार को इसका एक साल पूरा हो रहा है। वही नोटबंदी के एक साल पूरे होने पहले ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फोटो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर लोगों के बीच खूब शेयर की जा रही है । कालेधन पर पूरी तरह से लगाम लगाने के वायदे के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले पहले देश में नोटबंदी लागू की थी।
नोटबंदी के बाद जहां रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार के नियमों ने जनता की मुश्किलें बढ़ाई।वही देश में चलन से बाहर हुए 500 व 1000 के नोट बैंको में तो आये लेकिन कालेधन के खात्मे का केन्द्र सरकार का वायदा साबित नहीं हो पाया।इस नोटबंदी का डंडा सबसे ज्यादा जिस तबके ने झेला वह आज भी परेशान है। दरअसल, नोटबंदी का असर सरकार को जिस तबके पर बिल्कुल नहीं दिखता। वहीं इस मार से पीड़ित है। चलन में कैश की कमी के चलते अब निम्न मध्यमवर्ग ने बाजार में होने वाले खर्चे से अपने हाथ भींच लिये है। यहीं वजह है कि छोटे व फुटपाथ दुकान लगाने वालो के पास उनके वर्ग का ग्राहक नही पहुंचाता।
यहीं रईसों को तो नोटबंदी के दौरान लाइनों के धक्के भी नही खाने पड़े इसलिए उन्हें गरीबों के ऊपर नोटबंदी की मार का असर नहीं दिखता। लेकिन यह हकीकत है कि बाजार मंदी की मार से अब तक परेशान है।इसके अलावा रही कसर जीएसटी पूरी कर दी। मध्यमवर्ग और उच्च मध्यमवर्ग के कालेधन के श्रोत खत्म हो चुके है ऐसा बाजार के जानकार मानते है। लेकिन हैरानी इस बात को लेकर है कि मँहगे शौक पालने वाला यह वर्ग खरीदारी में अभी भी अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। यही वजह कि बाजार में मँहगी कार खरीदने वालों का ग्राफ नोटबंदी के बाद 20 फीसदी ऊपर गया है।
यानी नोटबंदी का असर रईसो पर दिखा ही नहीं। वर्ग को जीएसटी लगने से तो फर्क पड़ा है। लेकिन चुनावी सीजन में सरकार अब अगले घंटो में इसमें भी राहत देने वाली है। रिअल स्टेट समेत कालेधन से चलने वाले कारोबार ठप्प पड़ गये है और निवेशक और नये ग्राहक इस क्षेत्र में फिलहाल निवेश नहीं करना चाहते। जानकारों की मानें तो नोटबंदी का असर लंबे वक्त के बाद दिखाई देगा।