पुलवामा हमले की बरसी पर पाक सेना की नापाक हरकत

0 32

दिल्ली–पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने नापाक करतूत को अंजाम दिया है। पाकिस्तानी सेना ने पूंछ सेक्टर में गोलीबारी की है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। पाक रेंजर्स ने पूंछ सेक्टर में ताबड़तोड़ फायरिंग की। सीमा पार से हुई इस कार्रवाई का पुरजोर जवाब भारतीय सेना दे रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक पाक फायरिंग में एक व्यक्ति की जान चली गई। इस हमले में चार लोग घायल भी हुए हैं।

Related News
1 of 60

दोपहर बाद से पाकिस्तान की ओर से रूक-रूककर की जा रही गोलाबारी के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दागा गया एक गोला शाहपुर के रिहायशी इलाके में स्थित एक मस्जिद पर आ गिरा। जुम्मे की नमाज पढ़ रहे एक नमाजी की मौके पर ही मौत हो गइ जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले की पहचान बदरदीन के तौर पर हुई है।

पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर इस तरह की कार्रवाई से तनाव और बढ़ सकता है। बता दें एक साल पहले अर्धसैनिक बलों के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...