हरदोई: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी के 27वें बलिदान दिवस पर हुई विचार गोष्ठी
हरदोई– भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गाँधी जी के 27वें बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान की भूमिका पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।इसके पश्चात पोषण पुनर्वास केंद्र में बाल विभाग में फल बिस्किट वितरण किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी को प्रदेश सचिव विक्रम पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद,जिला महासचिव-साधू सिंह, डॉ श्यामप्रकाश शुक्ला, अजीत सिंह चन्देल,जमील अहमद अंसारी,अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग चेयरमैन प्रेम प्रकाश वर्मा,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता देवी,उत्कर्ष दीक्षित,आकाश सिंह बावन ब्लॉक प्रभारी आशेष सिंह,हरियावां ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल,युवा कांग्रेस लोक सभा उपाध्यक्ष अमित चंद्रा ने संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि युगद्रष्टा स्व. राजीव गांधी जी की सोच से भारत युवा ऊर्जा युक्त देश बना।
सूचना क्रांति के दम पर युवा हाथों में सूचना का भंडार लिए आगे बढ़ रहा है।पंचायतें उत्तरोत्तर ताकतवर बन रही हैं।18 वर्ष का युवा सरकार चुन रहा है।दल बदल विधेयक लाकर राजनीतिक शुचिता लाने वाले, दलित व पिछड़े वर्ग को राजनीति में आगे लाने वाले देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।हम कांग्रेसजन युगद्रष्टा राजीव जी की ऐसी सोच को आगे ले जाने को कृत संकल्पित हैं।
इसके पश्चात कामग्रेसजनों ने जिला चिकित्सालय हरदोई के पोषण पुनर्वास केंद्र एवं बाल विभाग में फल बिस्किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर टड़ियावां ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राठौर,हरपालपुर ब्लॉक प्रभारी अरविंद शुक्ला, गोविंद सिंह हिमांशु कोरी,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा,अमन मिश्रा, अरविंद कुमार,श्री प्रकाश मिश्रा, राम सिंह, इस्लाम,पृथ्वीपाल, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )