स्वास्थ विभाग की मनमानी से परेशान एएनएम ने रुबेला टीकाकरण कार्य का किया बहिष्कार
एटा--उत्तर प्रदेश में आज कल रूबेला खसरा टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसलिए ये कार्यक्रम जनपद एटा में भी चल रहा है। एटा में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है जिससे नाराज एएनएम कार्यकत्रियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है।
बताया जाता है कि ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र में खसरा रूबेला टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में जाने के एएनएम कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगायी गयी है। और उनको बेक्सीन के बड़े बड़े तीन से पांच डिब्बे दिए गए है। लेकिन वाहन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यदि वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी है तो अब ये महिला गाँव गाँव कैसे जा कर टीकाकरण के कार्यक्रम को संपन्न करा सकती है। इसलिए सभी महिलाओ ने स्वास्थ केंद्र अधीक्षक को एक पत्र दे कर काम नहीं करने की असमर्थता जताई है और कार्य का बहिस्कार किया।
जनपद एटा के अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सामने तस्वीर में हंगामा कर रही महिलाये कोई सामान्य महिलाये नहीं है ये महिलाये अपने ही विभाग से परेशान स्वास्थ कार्यकत्री एएनएम है। जो अपने ही विभाग की लापरवाही कहे या अधिकारियो की मनमानी से परेशान है। क्योंकि इनकी ड्यूटी अलीगंज व्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में रूबेला खसरा टीकाकरण में लगायी गयी है और इन सभी महिलाओ को तीन से पांच वेक्सीन के बड़े बड़े डिब्बे थमा दिए गए है और कहा गया है कि आप ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर टीकाकरण करे। लेकिन उनके जाने के लिए किसी भी वाहन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी। अब ये महिलाये कैसे अलीगंज से कई किलो मीटर दूर ग्रामीण इलाके में जा कर टीकाकरण करे।
इसलिए सभी महिला कार्यकत्रियों ने काम पर जाने मना कर दिया है। जब इस बारे में हमने स्वास्थ विभाग के अधिकारियो से बात करने की कोशिस की तो वे कैमरे से बचते नजर आये। अब देखना होगा कि रूबेला खसरा टीकरण कार्यक्रम कैसे संपन्न कराया जाता है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)