गंदगी देख फूटा लोगों का गुस्सा , करेंगे नगर – पालिका चुनाव का बहिष्कार

0 32

एटा — एक ओर जहाँ निकाय चुनाव को लेकर चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी जीतने के लिए एड़ी- चोटी का ज़ोर लगाने की तैयारी में हैं ;वहीँ इस बार मतदाताओं में कई प्रत्याशियों के काम न करने को लेकर गुस्सा सामने आ रहा है। मतदाताओं का चुनाव के वक्त गुस्सा सामने आना उम्मीदवारों की परेशानी का सबब बन सकता है।

Related News
1 of 1,456

 कुछ ऐसा ही हाल इस समय एटा के मतदाताओं का भी है। जिले के वार्ड नम्बर 24 के क्षेत्रीय वाशिन्दों में गंदगी और टूटी हुई नालियों को लेकर भारी रोष व्याप्त है। इलाकाई लोगों का कहना है कि प्रत्याशी झूठ बोलकर उनका कीमती वोट ले जाते है और जीतने के बाद चंपत हो जाते है । लेकिन इस बार जिले के वोटरों में जागरूकता दिख रही है।  उन्होंने साफ – साफ़ चेतावनी देने के लहजे में कहा कि अगर कोई अच्छा प्रत्यासी मैदान में नही होता है तो स्थानीय लोग पालिका मतदान का बहिष्कार कर देंगे ।

रिपोर्ट – आर.बी.द्विवेदी, एटा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...