आक्रोशित वकीलों ने किया कोतवाली का घेराव

0 32

एटा —खबर एटा से है जहाँ वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है।आक्रोशित अधिवक्त्ताओं ने वकीलों पर हमला कर वाले आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर भारी संख्या में शहर में जुलूस निकाल कर जमकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली नगर का घेराव कर लिया।

एटा पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार नही किया है उसी को लेकर आक्रोशित अधिवक्त्ताओं ने शहर में जुलुस निकाल कर एटा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए कोतवाली नगर का घेराव कर लिया। वही कोतवाली नगर को वकीलों द्वारा घेराव की सूचना पर एसडीएम सदर नंदलाल और सीओ सिटी देव आनंद भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली पहुँच गए जहा पूरे मामले का जायजा लिया है।

Related News
1 of 88

आक्रोशित वकीलों ने कोतवाली पर जमकर हंगामा काटा और पुलिस प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बाकी 2 बचे आरोपियो की गिरफ़्तारी की माँग की। सभी अधिवक्त्ता गण वापस होते हुए धरना स्थल पहुँच कर धरना पर बैठे हुए। आक्रोशित वकीलों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बाकी बचे 2 आरोपियो की सत्ताधारी नेताओ के दबाब में गिरफ्तारी नही की जा रही है और बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राकेश यादव ने बड़ी बिडम्बना के साथ कहा कि जब एक अधिवक्त्ता के साथ हुए प्राणघातक हमले के मुल्जिमों को पुलिस गिरफ्तार नही कर रही है तो साधारण लोगो के साथ ये पुलिस किया करती होगी।

ये पूरा मामला कलेक्ट्रेट बार के पूर्व सचिव राकेश यादव के अधिवक्त्ता पुत्र आकाश यादव पर 08 नवम्बर को हुऐ प्राणघातक हमले मे नामजद शेष बचे 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के आव्हान पर आज भी अधिवक्त्ता क्रमिक अनशन पर बार एसोसिएशन पर बैठे है और बाकी बचे मुल्जिमों की गिरफ्तारी होने तक ये क्रमिक अनशन ऐसे ही जारी रहेगा।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...