इस वीडियो को देख गुस्से से लाल हो जाएंगे आप, ब्रेड और टोस्ट पर पैर रखते और थूक लगाकर पैकिंग करते दिखे लोग

सोशल मीडिया पर अक्सर खाने-पीने की चीजों को लेकर ऐसे वीडियो आते रहते हैं, जिनको देखकर आप गुस्से से लाल हो जाते हैं ।

0 223

सोशल मीडिया पर अक्सर खाने-पीने की चीजों को लेकर ऐसे वीडियो आते रहते हैं, जिनको देखकर आप गुस्से से लाल हो जाते हैं । ऐसे ही खाने की चीज को लेकर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखने के बाद गुस्से से आपका खून उबल जाएगा। अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद एक बात तो तय है कि आप कभी ‘टोस्ट’ की तरफ नजर उठाकर देखेंगे तक नहीं। जिस तरह टोस्ट पर कारीगर पैर रखे हुए हैं और उसमें थूक लगाकार कर पैकिंग कर रहे हैं उसे देखकर कोई दंग रह जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो:

बता दें कि इस वायरल वीडियो में कुछ कारीगर टोस्ट के साथ जो कर रहे हैं, उसे देखकर किसी को भी टोस्ट कभी खाने का मन नही होगा और गुस्से से आग बबूला हो जाएगा। क्योंकि अक्सर लोग इसका इस्तेमाल चाय के साथ करते हैं। आपको हर दुकान में टोस्ट मिल जाता है और ज्यादातर बच्चे इसे नाश्ते में, चाय के साथ अक्सर खाना पसंद करते हैं। लेकिन, इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है आपक टोस्ट से हमेशा के लिए नफरत हो जाएगी। वीडियो में आप देख सकते हैं काफी मात्रा में टोस्ट रखा और उसकी पैकिंग करने में कई कारीगर लगे हुए हैं। लेकिन, कोई टोस्ट पर पैर रखकर बैठा हुआ है। तो कोई जानकर बूझकर कैमरे की तरफ देखकर टोस्ट में थूक लगा रहा है फिर उसे पैक कर रहा है।

https://twitter.com/gyanu999/status/1514286845496107018?s=20&t=uUdlx4qAUiKBwDI7c0uHoA

Related News
1 of 792

इससे पहले भी खाने को लेकर कई वीडियो हुए वायरल:

सोशल मीडिया पर अक्सर ही खाने से रिलेटेड ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। लेकिन जिस तरह से खाने के साथ ऐसा खिलवाड़ किया जा रहा है ये बेहद गंभीर है। घटना कहां की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस वीडियो को ट्वीटर पर पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला ने शेयर किया है।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...