.. और विराट हुए कोहली,अब हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

बतौर कप्तान सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली,दो दिग्गजों को छोड़ा पीछे

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन पर खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन 32 रन बनाते ही बतौर कप्तान सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।इसी के साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इससे पहले भारत ने गुलाबी गेंद से पहली बार खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पारी को 106 रन पर समेट दिया और दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए। स्टंम्प्स के समय विराट कोहली 59 और अजिक्य रहाणे 23 पर नाबाद थे।

Related News
1 of 267

इस दौरान विराट ने दो दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया और कप्तान के रूप में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि 86वीं पारी में अर्जित की।जबकि रिकी पोंटिंग ने 97 और क्लाइव लॉयड ने 106वीं टेस्ट पारी में 5 हजार रन बनाए थे।

इसके अलावा विराट अब 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। पोंटिंग और लॉयड के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 110, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने 116 और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 130 पारियों में 5 हजार रन बनाए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...