चन्द्रगुप्त मौर्य सीरियल में चमक रहा है कानपुर का यह सितारा…

0 26

कानपुर–शहर का एक कलाकार इन दिनों सपनों की नगरी में अपनी जन्मभूमि का नाम उज्जवल करने में लगा हुआ है। टीवी के पर्दे पर औद्योगिक नगरी के लोग शाम 8 बजे से ही अपने शहर के इस होनहार की अदाकारी को देखने के लिए टकटकी लगाकर बैठ जाते हैं। 

कानपुर शहर के शयंक शुक्ल इन दिनों सोनी चैनल के सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्य में रुपहले परदे पर दिखाई दे रहे हैं। सीरियल में वह मुख्य किरदार चन्द्रगुप्त मौर्य के मित्र की भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं धीरे – धीरे उन्होंने फिल्मों की तरफ भी सफलता के कदम बढ़ा दिए हैं और मार्च – अप्रैल में वह को – प्रोड्यूसर एकता कपूर , शोभा कपूर और शैलेश की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में वह अभिनेता सिद्धार्थ कपूर व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के दोस्त ‘पिंटू’ के किरदार में नजर आएंगे।

Related News
1 of 281

यशोदा नगर निवासी सहायक के पिता प्रवीण शुक्ल व माँ सुनीता शुक्ल ने बताया कि बचपन से ही सीरियल के कलाकारों की नक़ल उतारना और उनके डायलॉग बोलना उसे बेहद पसंद था। शयंक शुक्ला ने कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की। इससे पहले गोविंदनगर स्थित डीबीएस कॉलेज से इन्होने ग्रेजुएशन किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेजों में होने वाले प्रोग्रामो और युवा महोत्सव में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। इसके अलावा शहर की कई संस्थाओं के साथ मिलकर अलग – अलग विषयों पर होने वाले नाटकों से अपने हुनर को तराशा। 

शयंक शुक्ला वर्ष 2015 में कुछ सपने संजोकर मायानगरी में पहुंचे और संघर्ष करना शुरू कर दिया।  वर्ष 2016 में उन्हें ‘खटमले इश्क’ में एक छोटी सी भूमिका मिली। इसके बाद उनके संघर्षों ने रंग दिखाना शुरू कर दिया और रुपहले परदे पर काम करने का सिलसिला चल निकला।

2016 में ही ‘चिड़ियाघर’ सीरियल में कपि केसरी की भूमिका निभायी। इसके बाद ‘सावधान इंडिया’ और 2017 में कलर्स चैनल के ‘ सावित्री देवी कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल’ में उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया। अब वर्ष 2018 में वर्तमान में वह चन्द्रगुप्त मौर्य सीरियल में दिखाई दे रहे हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...