एएमयू कुलपति व तीन डॉक्टरों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दर्ज

0 22

अलीगढ़ — एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में 11 दिन चली डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान हुई 15 मरीजों की मौत के प्रकरण में एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर व तीन डॉक्टरों के विरुद्ध कोर्ट में वाद दर्ज हुआ है। कोर्ट ने मामले में थाना पुलिस से आख्या भी मांगी है।

Related News
1 of 1,456

भारतीय समाज सेवक संगठन (बीएसएसएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने इस संबंध में एक याचिका सीजीएम कोर्ट में दायर की थी जिसमें एएमयू कुलपति, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद अब्दुल्ला, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महताब आलम को आरोपी बनाया गया। याचिका में कहा है कि आरडीए द्वारा ग़ैरक़ानूनी हड़ताल की गई थी। इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई। हड़ताल के चलते  पांच मरीजों की मौत अप्रैल 2017 में हो चुकी है। इसके लिए ज़िम्मेदार डॉक्टर्स और अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला चलाया जाए। डीएम व एसएसपी से भी शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नही हुई। आईजी अलीगढ़ के लिए रजिस्टर्ड डाक से तहरीर भेजी गई। तब भी  रिपोर्ट दर्ज नही हुई। तब कोर्ट का सहारा लिया गया। कोर्ट में 20 अप्रैल को मामले की सुनवाई होगी।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ़ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...