अमरोहाःमुठभेड़ में शहीद सिपाही को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

0 24

हाथरस — यूपी के अमरोहा जिले के बछरायूं में पुलिस और बदमशों के बीच हुई मुठभेड़ में हाथरस जिले के सासनी तहसील क्षेत्र के गांव सारोठ का रहने वाला सिपाही हर्ष चौधरी बदमाशों की गोली का शिकार होकर शहीद हो गया।

अमरोहा जिले के बछरायूं इन्द्रानगर शिवोत्तर यादव उर्फ़ सीबिया से हुई थी पुलिस मुठभेड़ शातिर बदमाश पर लगभग लूट ,हत्या सहित दर्जन भर मामले दर्ज है। वही पुलिस की जबावी कार्यवाही में बदमाश सीबिया भी ढेर हो गया।  

Related News
1 of 1,456

वही मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही की मौत की सुचना जब उनके पैतृक गांव सारोठ में पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया और पुरे गांव सन्नटा पसर गया। लगभग देर शाम तक शहीद हर्ष चौधरी सिपाही का पार्थिव शरीर उनके गाव् लाया  गया। जहा उनके अंतिम दर्शन करने  लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। राजकीय सम्मान के साथ शहीद सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया।

वही हाथरस जिले के डीएम रामशंकर मौर्य व् पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा ने भी शहीद सिपाही को भवभीन श्रद्धांजलि दी और हाथरस जिले में पुलिस विभाग में तैनात सभी सिपाहियों के एक दिन का वेतन देने की बात कही ,शहीद हुए सिपाही के पिता ने बताया की यूपी सरकार की ओर से 50 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मदद घोषणा भी की गई है। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...