यूपी के 55 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, CM योगी ने जताया PM मोदी का आभार

0 176

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इसके तहत 4,355 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशनों के ‘कायाकल्प’ को सुनिश्चित करती इस लोक कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें..Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी में फिर शुरू हुआ ASI का सर्वे, सुप्रीम कोर्ट से मुस्मिम पक्ष को बड़ा झटका

उन्होंने कहा कि इस योजना के द्वारा इन रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे से लैस किया जाएगा। साथ ही, इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय कला-संस्कृति के अनुरूप सुसज्जित व ‘सिटी सेंटर’ के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

Related News
1 of 1,863

योजना पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

बता दें कि पुनर्विकास परियोजना (Amrit Bharat Station Scheme) की लागत 24,470 करोड़ होगी। प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 55-55, महाराष्ट्र के 44, बिहार के 49, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32,पश्चिम बंगाल के 37, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, कर्नाटक के 13 आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु के 18-18, ओडिशा के 25, हरियाणा के 15 और पंजाब के 22 स्टेशन शामिल हैं।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...