एकतरफा प्रेम में हुई थी युवक की हत्या, महिला समेत 3 गिरफ्तार

एकतरफा प्रेम में हुई थी युवक की हत्या, महिला समेत 3 गिरफ्तार

श्रावस्ती — मल्हीपुर थाने के तेदुवा बराव इलाके में बीते दिनों अज्ञात लोगों की और से एक युवक की हत्या कर उसके शव को पास में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास फेंक दिया गया था ।मृतक के भाई भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्जकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी । इस मामले में आज मल्हीपुर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार हत्या का खुलासा किया है । मृतक युवक महिला एकतरफा प्रेम करता था । और अक्सर उससे जबरदस्ती छेड़खानी भी करता था । इससे परेशान होकर महिला व उसके पति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी ।

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया की मृतक कंधई गिरफ्तार की गई महिला मुनकी देवी से एकतरफा प्रेम करता था । महिला की और से मना करने वो उसके साथ जबरदस्ती करता था । परेशान होकर महिला ने उसकी हरकतों की जानकारी दिल्ली में काम कर रहे अपने पति राजेश को दी । जिसके बाद उसने अपने एक साथी भीखू व पत्नी के साथ युवक की हत्या करने की योजना बनाकर दिल्ली से वापस गांव आ गया और पत्नी मुनकी से फोन कर कंधई को प्राथमिक विद्यालय तेदुवा बराव के पास मिलने को बुलवाया जहाँ पर तीनो ने मिलकर उसके चेहरे व शरीर पर लोहे की रॉड से हमलाकर उसकी हत्या कर दी थी । इनके पास से हत्या में प्रयुक्त राड भी पुलिस ने बरामद किया है । इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने हत्याकांड का खुलासा कर इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने पर मल्हीपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पांडे क्राइम ब्रांच के विमलेश कुमार उपनिरीक्षक किसलय मिश्रा , राजीव मिश्रा व उनकी टीम को पंद्रह हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,श्रीवस्ती)

Comments (0)
Add Comment