यूपी के प्रतापगढ़ में बदमाशों का आतंक जारी है। लगातार हो रही वारदातों से शहर दहल उठा है। वहीं नगर कोतवाली के पूरे शेख टेऊंगा गांव में बुधवार की देर शाम मामूली विवाद में दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिग (shot ) कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। इससे पहले 8 मई को हुई खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें..यूपी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ हो रहा है चर्चा
आरोप लगाया जा रहा है कि मैजिक से धूल पर उड़ने पर हुए विवाद के बीच दबंगो ने गोली मार दी, गोलीबारी (shot ) में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े तो उन पर भी फायरिंग दी, इस फायरिंग में प्रदीप, रवि और राजकुमार घायल हो गए। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरो की दोनों बाइक को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
हालांकि घटना के पीछे शराब के नशे में मारपीट कर बाइक तोड़ने के बाद हुए रिएक्शन का मामला सूत्र बता रहे है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। वही सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक सिंह मौक़े पर पहुंचे। यह घटना दो अलग-अलग समुदायों सेजुड़ी होने के कारण गांव में तनाव है। इसको लेकर पुलिस सतर्क है।
ये भी पढ़ें..यूपी के इस जिले में फुल Lockdown, नहीं मिलेगी कोई छूट !
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ)