बहराइच–उत्तर प्रदेश में शराब से मौत के बाद छापामारी कर वाहवाही दिखाने में लगी बहराइच पुलिस का दांव उल्टा पड़ गया। शराब बेचने के आरोप में चौकी लाए गए यूवक की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद हड़कंप मच गया।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगाया। आरोप है कि पुलिस यूवक को घर से उठाकर लाई और शराब के साथ पकड़ने की बात कहते हुए छोड़ने की एवज में दस हजार रूपये की मांग की। तीन हजार लेने के बाद भी यूवक को नही छोड़ा गया। सुबह उसकी हालत बिगडने की बात कहकर जिला अस्पताल लाई। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने पुलिस कस्टडी में पिटाई से मौत का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक ने हिरासत में मौत होने की बात से इंकार करते हुये पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं ।
मोतीपुर इलाके के परवानी गौढ़ी निवासी खेलावन की पत्नी शकुंलता ने मोतीपुर पुलिस पर पति के पिटाई से मौत का आरोप लगाया है। मृतिका की पत्नी ने बताया कि मोतीपुर पुलिस शनिवार को घर आई और पति को फर्जी शराब बेचने का आरोप लगाकर जबरदस्ती पकड़ ले गई। पुलिस ने पति को छोड़ने की एवज में दस हजार रूपये की मांग की। तीन हजार रूपये उधार मांगकर पुलिसकर्मियों को दिया लेकिन पुलिसकर्मियों ने कहा कि पूरा पैसा लाओ। उसके बाद पति को छोड़ देंगे। पति की रविवार को मौत हो गई लेकिन पुलिस मामले को दबाए रही। पति के मौत पर दहाड़े मारकर रो रही शकुंतला ने बताया कि हाल ही में उसकी बेटी की शादी होने वाली थी लेकिन अब उसका घर बसाने को लेकर कौन जिम्मेदारियां निभाएगा।
पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया की अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था । इनमे से खेलावन नाम के व्यक्ति की तबियत खराब होने पर इलाज के लिये उसे जिला अस्पताल भेजा गया था । रास्ते मे उसकी मौत हो गयी अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप को पूरे मामले की जांच कर 12 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है । मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है । रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )