श्रावस्तीः मुंबई से जिले में पहुंचे एक युवक (Youth) को आज सुबह हरिहरपुर इलाके में बनाये गये कोरेनटाईन सेंटर में रक्खा गया था । दोपहर बाद अचानक उसने पेट दर्द की शिकायत की जब तक डॉक्टर मौके पर पहुँचते उसकी मौत हो गई । मृतक युवक सैम्पल लेकर जांच के लिये लखनऊ भेजा गया है ।
ये भी पढ़ें..चाचा ने किया रिश्तों का कत्ल, भतीजे को मारा चाकू
जिले के एक इलाके में रहने वाला युवक (Youth) महराष्ट्र के मुम्बई में काम करता था । आज सुबह वो अपने घर जाने के लिये जनपद में पहुंचा तो जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे हरिहरपुर के मटखनवा प्राथमिक विद्यालय में बने कोरेनटाईन सेंटर में उसको भर्ती कर दिया दोपहर के खाने के बाद उसके पेट मे दर्द शुरू हो गया । इसकी जानकारी चिकित्सको को दी गई जब तक युवक का इलाज शुरू होता उसने दम तोड़ दिया ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रावस्ती ने बताया की मुम्बई से लौटे एक युवक जिसे हरिहरपुर इलाके में बने कोरेनटाईन सेंटर में रक्खा गया था । उसकी मौत हो गयी है । युवक (Youth) का कोरोना टेस्ट का सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिये भेजा गया है । जिससे ये पता चल सके की कही उसकी मौत कोरोना की वजह से तो नही हुई है ।
ये भी पढ़ें..लोगों ने खुद की गलियां बंद, नो एंट्री का लगाया बोर्ड
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, श्रावस्ती)