अम्बेडकरनगर में एक युवक ने पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से क्षुब्ध होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी तबियत बिगड़ने पर पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी जिला अस्पताल पहुँच कर युवक का हालचाल जाना। युवक की हालत गम्भीर है उसका इलाज चल रहा है। अपना बचाव करते हुए पुलिस का कहना है कि बाहर से जहर पीकर आया था।
युवक ने ससुराल वालों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप:
अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के चतुरी पट्टी गांव निवासी सुशील पाण्डेय नामक युवक ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जब एसपी आलोक प्रियदर्शी जनसुनवाई कर रहे थे उसी दौरान वहां पहुंच गया। यवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर अपना उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और कार्यवाही की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जहां उसे सिर्फ कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वसन ही मिला। कार्यवाही न होने से छुब्ध होकर युवक ने एसपी कार्यालय परिसर में कीटनाशक दवा की शीशी पी लिया। उसकी तबियत खराब होने पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी भी बाद में जिला अस्पताल पहुँचे युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।
पत्नी के साथ विवाद से परेशान युवक ने खाया जहर:
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जहर खाने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सुशील पाण्डेय गेट पर उल्टी करने लगा। पूछताछ में उसने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। बाहर से जहरीला पदार्थ खाकर आया था उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गयाऔर उसकी हालत स्थिर है। उसके प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही की जा रही है। उसके ससुराल वालो को और उसके पिता को जानकारी दे दिया गया है।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)