मेरठ — योगी सरकार भले ही महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति गंभीर है लेकिन पुलिस शायद उत्तर प्रदेश की बेटियों से हो रहे अपराधों के प्रति गंभीर नहीं है। ताजा मामला मेरठ का जहां एक बेटी ने पीएम और सीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल मेरठ में मनचलों की हरकतों से क्षुब्ध एक लड़की ने आत्मदाह कर लिया जो पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रही है। लेकिन अब उस को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया। युवती के घरवाले पुलिस पर सही कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती सुचिता और उसके परिजनों ने न्याय की गुहार के लिए दीवारो पर पोस्टर लगा दिए। आप खुद ही देख सकते हैं उन्होंने किस तरह से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई । कक्षा दसवीं पढ़ने वाली सुचिता को मोहल्ले के कुछ लड़के अक्सर आते-आते परेशान कर रहे थे। आरोप है कि मनचलो ने जबरदस्ती सुचिता को एक मोबाइल थमा दिया और कॉल ना रिसीव करने पर घरवालों को जान से मारने की धमकी दे डाली ।
इस बात की शिकायत जब छात्रा के परिजनों ने युवकों के परिजनों से की तो आरोपी युवकों ने उसके घर जाकर भला बुरा कहना शुरू कर दिया । बीती 16 अगस्त को इसी से क्षुब्ध सुचिता ने खुद को आग लगा लिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो युवकों को गिरफ्तार किया । उधर एसएसपी ने बताया कि मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है , शेष दो की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी और मामले की तफ्तीश की जा रही है और तथ्यो के आधार पर कार्रवाई की जायेगी ।
(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)