दुनिया में हर कोई अपने हुनर के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता है। वही किसी का हुनर उसको एक नई पहचान दिलाता है तो कोई सिर्फ अपने तक ही सीमित रह जाता है। ऐसे ही एक युवा ने अपने बेहतरीन हुनर से एक ऐसी साड़ी बुनी है जो बेहद अनोखी है। दरअसल, तेलंगाना के विजय नाम के युवा ने हथकरघा से एक साड़ी बुनी है जिसको माचिस के डिब्बे में रखी जाती है। इतना ही नही इस अनोखी साड़ी को बुनने में विजय को सिर्फ दो हफ्ते लगते हैं। इसकी कीमत 12,000 रुपए है। वही अगर इस साड़ी को मशीन से तैयार किया जाए तो वह तीन दिन में बन जाते है। उसकी कीमत 8,000 पड़ती है।
माचिस के डिब्बे में आ जाती है साड़ी:
यह अनोखा काम तेलंगाना के रहने वाले एक विजय नाम के युवा किया हुआ है। विजय ने अपने पिता नल्ला परांधमुलु से प्रेरणा लेकर पारिवारिक परंपरा को जारी रखते हुए हथकरघा पर साड़ी बुनते हैं। जो माचिस के डिब्बे में फिट हो जाती है। इसके अलावा विजय द्वारा बनाई गई साड़ी 2017 में विश्व तेलुगु सम्मेलन में प्रदर्शित किया गया था। इस बात की जानकारी जब वहां के मंत्रियों को हुई तब उन लोगों ने खुद जाकर व्यक्तिगत रूप से उस साड़ी को देखा। इसके बाद उन्होंने बुनकर को इनोवेशन्स के लिए मदद का आश्वासन भी दिया।
‘साड़ी’ ओबामा की वाइफ को दे चुके हैं गिफ्ट:
2015 में राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को सुपर फाइन सिल्क से बनी एक साड़ी बुनकर लोगों ने उपहार में दिया था। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में सिरसिला में हथकरघा बुनकरों को कई तरह की सहायता उपलब्ध करवया गया है।
ये भी पढ़ें.. UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार, इतनी बार कर चुके हैं दौरा
ये भी पढ़ें..ओमिक्रॉन का ये लक्षण नजर आने पर हो जाएं सावधान, इस तरह करें बचाव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)