स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के स्पिन गेंजबाज युजवेंद्र चहल ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया, जिसे कोई खिलाड़ी कभी नही बनाना चाहेगा। सेंचुरियन में कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट करारी मात दी। इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली।
सेंचुरियन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.4 ओवर में ही 189 रन बनाकर दूसरा T20 मैच जीत लिया। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे T20 मैच में युजवेंद्र चहल ने भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा रन देने का रिकॉर्ड बनाया है। दूसरे टी 20 मैच में चहल ने 4 ओवर में 16 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से रन लुटाए। चहल ने 4 ओवर में 64 रन दिए।
इस मैच में उनकी गेंदों पर चौकों से ज्यादा छक्कों की बरसात हुई। चहल की गेंदों पर इस मुकाबले में 7 छक्के और 2 चौके लगे खास बात ये रही की इतने रन लुटाकर भी वो कोई विकेट भी नहीं ले सके। 4 ओवर में 64 रन लुटाकर वो अब भारत की तरफ से टी 20 मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। बता दे कि चहल से पहले ये रिकॉर्ड जोगिंदर शर्मा के नाम था। जोगिंदर शर्मा ने 2007 चार ओवर में 57 रन लुटाए थे।