भारत दौरे के तीसरे दिन आगरा पहुंचे नेतन्याहू का योगी ने किया स्वागत

आगरा– इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने भारत दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को ताज का दीदार करने आगरा पहुंचे। वह अपनी पत्नी के साथ आगरा पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम से ही नेतन्याहू का स्वागत करने के लिए आगरा में है।

 नेतन्याहू के आगरा दर्शन को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं। योगी ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी का स्वागत किया। उन्हें ताज महल के अंदर लेकर गए और खुद भी बातचीत करते नजर आए। दोनों वीवीआईपी के आधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं। नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंचे। दोनों देशों के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी। बता दें कल भारत और इजरायल के बीच 9 महत्वपूर्ण मुद्दों पर करार भी हुए। कृषि, रक्षा के साथ फिल्म, सौर ऊर्जा आदि के क्षेत्र में बड़े समझौते हुए। आगरा में ताजमहल देखने के बाद गुरुवार को नेतन्याहू अहमदाबाद जाएंगे। अहमदाबाद में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा साथ पीएम मोदी 8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू साबरमती रिवर फ्रंट और गांधी आश्रम भी जाएंगे। 

नेतन्याहू के भारत दौरे के दूसरे दिन दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Comments (0)
Add Comment