लखनऊ — जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स-2018 में सोने पर निशाना साधने वाले व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले मेरठ निवासी सौरभ चौधरी को योगी सरकार ने 50 लाख रुपये का पुरस्कार और राजपत्रित नौकरी देने की घोषणा की है।
बता दें कि सौरभ ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले सौरभ ने जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद से ही इनका चयन भारतीय शूटिंग टीम में किया गया था।
वहीं सौरभ की इस कामयाबी पर बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले होनहार सौरभ को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ ही राजपत्रित पद की नौकरी दी जाएगी। उनका भारत वापस लौटने पर सम्मान भी किया जाएगा।
गौरतबल है कि यूपी के मेरठ निवासी 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को इतिहास रचते गुए 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौवान्वित किया है। उनका अंतिम-2 में मुकाबला जापान के मत्सुदा से था। जापानी निशानेबाज का दो में से पहला शॉट 8.9 पर जाकर लगा, जिससे भारतीय निशानेबाज को लाभ मिला। सौरभ ने इस मौके को जाने नहीं दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम पर लिया।