स्टेडियम के बाद अब लखनऊ के ‘चिड़िया घर’ का नाम बदलेगी योगी सरकार

लखनऊ — यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलने के बाद अब सूबे की योगी सरकार लखनऊ के चिड़िया घर का नाम बदलने की तैयारी में है.

आधिकारिक सूत्रों की माने तो  लखनऊ जू का नाम नवाब वाजिद अली शाह की जगह अटल बिहारी वाजपेयी प्राणि उद्यान हो सकता है. इस बारे में जल्द घोषणा की जा सकती है.

उल्लेखनीय है कि इकाना स्टेडियम के बाद राजधानी को अटल नाम की ये दूसरी सौगात मिल सकती है. कहा जा रहा है कि आगामी 25 दिसम्बर को अटल जयंती पर लखनऊ के चिड़ियाघर का नाम बदल सकता है.इससे पहले योगी सरकार इलाहाबाद, फैजाबाद और लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदल चुकी है.

गौरतलब है कि 2015 में अखिलेश सरकार ने लखनऊ चिड़ियाघर का नाम बदलते हुए अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान कर दिया था. वहीं वनमंत्री दारा सिंह चौहान से जब नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर विभाग सही समय पर फैसला लेगा.

दरअसल यह तीसरा मौका होगा जब लखनऊ चिड़ियाघर का नाम बदला जा रहा है. हालांकि, नाम बदलने से दर्शकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला, बल्कि लखनऊ वासियों के लिए यह गौरव की ही बात होगी.

बता दें कि लखनऊ जू  को वर्ष 1921 में अंग्रेजी हुकूमत में बनाया गया था. जिसका नाम इंग्लैण्ड के तत्कालीन राजकुमार के नाम पर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डेन’ रखा गया था. देश की आजादी के करीब 80 साल बाद जू का नाम 4 जून, 2001 को बदलकर लखनऊ प्राणि उद्यान कर दिया गया. इसके बाद मार्च 2015 में अखिलेश सरकार में इसका नाम अवध के अंतिम नवाब के नाम पर कर दिया गया.बता दें लखनऊ जू में हर साल करीब 13 लाख दर्शक आते हैं और अपना मनोरंजन करते है.

Comments (0)
Add Comment