न्यूज़ डेस्क– यूपी की योगी सरकार में मंत्री अनुपमा जायसवाल ने एक ऐसा अनोखा फैसला लिया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। गरीब बच्चे सर्दी में बिना स्वेटर स्कूल जा रहे हैं, जिनकी तकलीफ को देखते हुए मंत्री जी ने ऐलान किया है कि जब तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिलते, तब तक वो भी स्वेटर नहीं पहनेंगी।
दरअसल प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर मिलने में लगातार देरी हो रही है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल इस देरी पर दलील देती हैं कि सरकार ने बच्चों को जूते-मोजे तो मुहैया करा दिए, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से स्वेटर मिलने में देरी हो रही है।
अपने इस फैसले के पीछे योगी की मंत्री का कहना है कि उन्होंने ऐसा सरकार के प्रति किसी विरोध के चलते नहीं किया है। बल्कि, एक मां और संवेदनशील नागरिक होने के नाते उनके मन में ऐसा ख्याल आया है। उनके मुताबिक उनकी ये कोशिश बच्चों और उनके अभिभावकों को सिर्फ यह समझाने के लिए है कि योगी सरकार बच्चों को लेकर कितनी संवेदनशील है।
गौरतलब है कि प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर न मिलने से योगी सरकार की चारों तरफ किरकिरी हो रही थी। विपक्ष ने तमाम तरीके के सवाल भी उठाए थे। इसको लेकर मंगलवार को पूर्व सीएम अखिलेश ने भी ट्वीट किया और कहा सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर कैंसल कर रही है और स्कूल के बच्चे सरकार की तरफ़ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार। कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते ही रह जाएं और उधर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते मई-जून आ जाए।