मेरठ– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल के नए प्लांट का लोकार्पण किया। मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमता वृद्धि के साथ-साथ पूरे प्लांट को आधुनिक सयंत्रों से लैस किया गया है। इस मौके पर सीएम ने 5 ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया।
यहां पर चीनी मिल का उदघाटन करके सीएम ने कहा, ”इससे 20 हजार किसाानों को फायदा होगा। किसानों की दिक्कतें दूर करेंगे। विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है। हमने घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया। आज शहरों में 24 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली पहुंच रही है। जहां बिजली नहीं है, वहां भी पहुंचाएंगे।”
152 करोड़ रुपए के व्यय से मिल की क्षमता 2500 टन क्रशिंग प्रतिदिन (टीसीडी) से बढ़ाकर 3500 टन क्रशिंग प्रतिदिन की गई है। इस मिल द्वारा 80 गांवों से गन्ना लिया जाएगा जिससे 20 हजार किसान लाभान्वित होंगे। मिल के अपने 23 क्रय केन्द्र हैं, जिनके माध्यम से किसानों का गन्ना खरीदा जाएगा। चीनी मिल में टरबाइन 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी करेगी। चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ने के बाद यह चीनी मिल 35 हजार टन गन्ने की प्रतिदिन की पेराई करेगी।