रात में काशी की गलियों की खाक छानेंगे सीएम योगी,वाराणसी को ‘क्योटो’ बनाने की तैयारी

वाराणसी– नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुँच रहे है। मुख्यमंत्री गुरुवार की रात्रि काशी में विश्राम करेंगे और शुक्रवार को काशी के विकास कार्यों के साथ कानून-व्यवस्था का समीक्षा करेंगे।

बुधवार को मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल जिला प्रशासन को मिलते ही सक्रियता बढ़ गई। माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक में सीएम दूषित पेयजल, सड़क और बिजली को लेकर अधिकारियों की क्लास लगा सकते है। प्रोटोकाल के अनुसार सीएम योगी का हेलिकाप्टर गुरूवार को अपरान्ह 3.35 पर पुलिस लाइन में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेगा। पुलिस लाइन से सीएम सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां अपरान्ह 3.45 से शाम सात बजे तक का समय रिजर्व रखा गया हैं। शाम 07 बजे से 7.45 तक सीएम कनाडा के प्रतिनिधी मंडल से मिलेंगे। जिसमे सांसद उदित राज मौजूद रहेंगे। इसके बाद सीएम योगी रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही करेंगे।

पुन: अगले दिन 5 जनवरी की सुबह 8 बजे से 9 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया हैं। इसके बाद 9:55 पर सीएम कमिश्नरी जाएंगे, जहा 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक वाराणसी के विकास कार्यो के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस के लिए निकलेंगे। दोपहर 1:15 बजे सीएम योगी सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 1:50 राजकीय विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए रात में रोड,सड़क, पानी सीवर की चेकिंग करेंगे। अब योगी सरकार काशी को क्योटो बनाने में कोई कोर- कसर नही छोड़ना चाहती है। बता दे कि क्योटो जापान की राजधानी है और सांस्कृतिक केंद्र का शहर भी है। 

रिपोर्ट- बृजेन्द्र यादव, वाराणसी   

Comments (0)
Add Comment