लखनऊ–रविवार को लखनऊ में निकाय चुनाव के लिए प्रचार शुरू करने के दौरान राजाजीपुरम के ई ब्लॉक में योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां हर दिन में 4 दंगे होते थे, वो हमारी सरकार ने बन्द किए।
हम यूपी में कैराना और कांधला जैसी घटनाएं फिर नहीं होने देंगे। नगर बोर्डों के जरिए एक-एक पैसे का इस्तेमाल विकास के लिए किया जाएगा। पहले की तुलना में आज की तुलना में बहुत अंतर है। सपा-बसपा ने यूपी को व्यवसायिक केंद्र बनाया।
अलीगढ़, मथुरा और आगरा में चुनावी जनसभाएं संबोधित करने के बाद लगभग 7 बजे लखनऊ पहुंचे योगी का भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। योगी ने कहा कि “हमने सरकार के बाद जो भी अवैध है, उसे बंद करने का फैसला किया। अवैध बूचड़खाना, खनन, वनों की कटान पर अंकुश लगा। सीएम ने कांवड़ यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें कई राज्यों के यात्री शामिल होते हैं। नौकरीशाही का ढर्रा काम लटकाने का होता है। उन्होंने बैठक कर तय कर लिया कि कांवड़ यात्रा को कम करो, माइक-शंख नहीं बजेगा। मैंने कहा कि यह कैसी व्यवस्था है जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता भी नहीं है। यह शिवयात्रा है शवयात्रा नहीं। दूसरे राज्यों के साथ बैठक कर हमने तय किया कि शंख भी बजेगा, माइक भी बजेगा और हेलीकॉप्टर से पुष्प भी बरसाए जाएंगे। “
योगी ने नगर निकाय चुनाव में सभी 21 बीजेपी पार्षदों के लिए और मेयर प्रत्याशी संयुक्ता भटिया के लिए वोट देने की अपील की। इस विशाल जनसभा में लालजी टंडन ,पश्चिमी विधानसभा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव , पूर्वी विधानसभा के विधायक सहित मेयर प्रत्याशी संयुक्त भाटिया एवं राजाजीपुरम के सभी 21 पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए थे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के नगर अध्यछ ने भी पुराणी सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ” पिछली सपा सरकार में भाजपा के सभी पार्षदों को अपने वार्ड में विकास कार्यों को स्वीकृत कराने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था लेकिन जब केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा का साम्राज्य है तो पार्षदों की इस समस्या का समाधान हो जायेगा। ” राजाजीपुरम में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद योगी कैंट में एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए रवाना हो गए।
रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ